मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी के बहादुरपुर घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार की सुबह नहाने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक अन्य युवक को डूबने से बचा लिया गया। मृतक राहुल, शिवम व बादल कांटी नगर परिषद के किशुनगर गांव के रहनेवाले थे। तीनों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी।
स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम ने तीनों शव को नदी से निकाला। पानापुर ओपी प्रभारी हरेराम पासवान ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में नहाने के दौरान हादसा होने की बात सामने आई है। तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस को बताया कि अहले सुबह तीनों युवक अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने गए थे। इस क्रम में बादल उर्फ विक्रांत गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने में शिवम व राहुल भी गहरे पानी में डूब गए। इसी दौरान डूब रहे छोटू कुमार को रौशन कुमार ने किसी तरह बचा लिया।
हादसे के बाद छोटू व रौशन ने घटना की जानकारी तीनों युवकों के घरवालों को दी। इसके बाद घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी। डूबे युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब आठ बजे स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन कर राहुल व शिवम के शव को नदी से निकाला। घटना के करीब तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंची। इसके बाद बादल के शव की खोजबीन की गई। काफी देर तलाश के बाद एनडीआरएफ को बादल का शव नदी से मिला।
Source : Hindustan