पहली सोमवारी के दौरान शहर से गुजरने वाले एनएच पर दो दिन तक लगातार भीषण जाम से निजात के लिए जिले में तैयारी शुरू हो गई है। दूसरी सोमवारी के दौरान एनएच से गाड़ियों के परिचालन को लेकर फेरबदल किए जायेंगे। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर व पटना की ओर जाने वाली गाड़ी भगवानपुर रेवा रोड होते हुए लालगंज के रास्ते से गुजरेगी। इस रूट पर लोड बढ़ने पर हाजीपुर व पटना जाने वाली गाड़ियों को गोबरसही व कच्ची पक्की होते हुए महुआ रूट से भी चलायी जा सकती है।
समस्तीपुर, बरौनी व भागलपुर आदि रूटों की ओर जाने वाली गाड़ी सीधे चक्की पक्की होते हुए समस्तीपुर एनएच से चलेंगी। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच पर पूर्ण रूप से गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी। इसके लिए गोबरसही डुमरी रोड व सकरी सरैया में रास्ते को बंद कराया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पहली सोमवारी के दौरान शहर से गुजरने वाले एनएच पर भीषण जाम को लेकर दूसरी व अन्य सोमवारी के लिए ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया जा रहा है। इस संबंध में अंतिम निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया जायेगा। जल्द ही जिला प्रशासन की बैठक होगी।
बिहार राज्य मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेला को लेकर तैयार प्लान में त्रुटियां हैं। इस कारण बीते रविवार व सोमवार को एनएच पर भीषण ट्रैफिक जाम लगा।
रेल गुमटियों पर होगी आरपीएफ की तैनाती
श्रावणी मेले के दौरान रेल गुमटियों को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती होगी। आरपीएफ के जवान रामदयालुनगर, आमगोला व बीबीगंज आदि गुमटियों पर तैनात किए जायेंगे। जवान रेल गुमटियों पर रेल व सड़क ट्रैफिक को सुचारू रखने के साथ कावरियों और मेले में आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। इस संबंध में मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट ने प्रस्ताव तैयार किया है।
Source : Hindustan