जीरोमाइल चौक के पास महिला से लूटे गए एटीएम कार्ड से लक्ष्मी चौक स्थित निवर्तमान मेयर राकेश कुमार के पारस पेट्रोल पंप पर मैनेजर ने लुटेरों को 19 मिनट के बाद ही 50 हजार रुपये कैश दे दिया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शनिवार को अहियापुर थाने के दारोगा दीपक कुमार ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर छानबीन की। पंप मैनेजर ने 50 हजार रुपये कैश लेने वाले लुटेरों का फुटेज भी पुलिस को दिया है। पीड़ित लक्ष्मी झा गायघाट थाने के भुसरा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे उन्होंने जीरोमाइल चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले थे। इस दौरान दो युवक निकासी करते पीछे से देख रहे थे। एटीएम कक्ष में दोनों ने एटीएम कार्ड छीन लिया और फरार हो गए। जबतक वह एटीएम कार्ड ब्लॉक कराती, लक्ष्मी चौक पर पारस पेट्रोलियम के पीओएस मशीन से 19 मिनट बाद ही सुबह 8.49 बजे 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।
‘पुलिस जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे’ : राकेश
इस संबंध में निवर्तमान मेयर राकेश कुमार ने कहा कि अक्सर जरूरतमंद लोग कैश के लिए पंप के पीओएस मशीन से खाते में रुपये भेजकर नगद ले जाते हैं। मैनेजर को पूरी तरह पड़ताल करके नकद देना चाहिए था। पुलिस को जांच में पंप प्रबंधन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। महिला से एटीएम कार्ड लूटने वालों का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया है।
पॉश मशीन से खाते में भेजे पैसे
अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि आईओ दारोगा दीपक कुमार ने पारस पेट्रोल पंप के मैनेजर से पूछताछ की है। मैनेजर ने कार्ड से रुपये निकासी के संबंध में बताया है कि दो युवक पंप पर आए थे। कहा था कि बहुत जरूरी है। एटीएम कार्ड से 50 हजार रुपये की निकासी नहीं होगी। यदि बैंक में कैश ले जा रहे हैं तो उसमें से 50 हजार रुपये आप हमें दे दीजिए। कार्ड से स्वैप कर देंगे। इस तरह पॉश मशीन से दोनों युवक ने 50 हजार रुपये खाते में भेज दिये। इसके बाद उन्हें रुपये दिए गए थे।
Source : Hindustan