अब एक व्यक्ति एक वोटर कार्ड होगा। इसके लिए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मतदाता सूची काे आधार से जाेड़ने के लिए राज्य के सभी जिलों में 1 अगस्त से विशेष अभियान शुरू हाेगा। आयोग का मानना है इससे एक व्यक्ति दो निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता नहीं बन सकेंगे।

वहीं, फर्जीवाड़ा भी रुकेगा। इसके तहत एक ही मतदाता का फाेटाे व आधार मिलने के बाद भी दाे विधानसभा व लोकसभा में दर्ज नाम काे हटाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाता सूची में आधार नंबर जाेड़ने का निर्णय लिया है। डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सह निर्वाचक निबंधन अधिकारियों काे निर्वाचक सूची में आधार काे जाेड़ने के लिए स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं का आधार डाटा संग्रह करने का निर्देश दिया है।

इसके लिए सभी प्रखंडों में बीडीओ व प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों काे 30-31 जुलाई को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक अप्रैल 2023 तक सभी मतदाता सूची में आधार नंबर काे जाेड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के 11 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 34,18,179 हो गई है। पिछले वर्ष एक जनवरी पर यह संख्या 33,65,673 थी।

एक व्यक्ति एक वोटर कार्ड को लेकर है यह पहल

जिनके पास नहीं आधार कार्ड उन्हें देना होगा ये विकल्प

अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारी घर-घर पहुंचेंगे और मतदाताओं से फार्म-6 बी भरवाएंगे। यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह अवगत कराएगा साथ ही विकल्प के तौर पर बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, जॉब कार्ड आदि देगा। यह विकल्प वही होंगे जो मतदान के समय मांगे जाते हैं।

मतदाता सूची में आधार नंबर जाेड़ने के लिए लगेगा शिविर

माह तिथि

सितंबर 4, 19 एवं 25 सितंबर

अक्टूबर 9 एवं 23 अक्टूबर

नवंबर 6 एवं 20 नवंबर

दिसंबर 4 एवं 11 दिसंबर।

घर बैठे ऐसे लिंक करें आधार से वोटर आईडी कार्ड

NSVP पोर्टल पर जाकर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने वोटर कार्ड की डिटेल्स या फिर ईपीक नंबर और अपना राज्य बताना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर दाएं तरफ फीड आधार नंबर दिखाई देगा. इसपर जाकर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा। इसके आगे का प्रोसेस करें।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *