4 से 9 अगस्त को बांग्लादेश के ढाका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय इंडो बांग्ला टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भारतीय टीम का घोषणा कर दी गई है भारतीय टीम का कमान मुजफ्फरपुर बिहार के आकाश कुमार को दी गई है। आकाश मुजफ्फरपुर स्थित राजपूत टोला निवासी बीरेंद्र मोहन झा के सुपुत्र है।
टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की भारतीय सीनियर पुरुष टीम में आकाश के अलावा अभिनव आनंद एवं प्रियांशु कुमार का भी चयन किया गया है। भारतीय महिला टीम में सादिया जरीन का चयन हुआ है। वही जूनियर भारतीय टीम में शशांक कुमार का चयन हुआ है।
बिहार राज्य डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया आकाश का भारतीय टीम का कप्तान बनना बिहार के लिए गौरव की बात है। विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर इन सभी खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
इस उपलब्धि पर बेगूसराय सचिव मिथिलेश पांडे, समस्तीपुर सचिव अवधेश कुमार झा, सुपौल सचिव तरुण झा, वैशाली सचिव अमित कुमार, मधेपुरा सचिव दिलीप कुमार, निदेशक शारीरिक शिक्षा एल एस कॉलेज महेंद्र प्रसाद, निदेशक शारीरिक शिक्षा आर डी एस कॉलेज रविशंकर कुमार, पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य, सीनियर खिलाड़ी कल्पना एवम रागनी ठाकुर ने बढ़ाई दी।