बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है। नालंदा के अंकित कुमार दूसरे और अररिया के ब्रजेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

टॉपर रैंक लिस्ट

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली

रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा

रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया

रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद

रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना

रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद

रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना

रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण

रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर

रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

Genius-Classes

बीपीएससी 66वीं  मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक , दिनांक 05.07.2022 एवं दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया।  इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई  जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों ( 25 दिव्याग उम्मीदवारों एवं 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित ) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

आईआईटी से बीटेक हैं बीपीएससी 66वीं टॉपर सुधीर कुमार

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे। महुआ में ही 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी कराने लगे। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद 2021 में दिल्ली सिविल सेवा की तैयारी करने चले गए। सुधीर भाई और बहन में सबसे छोटे हैं। पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं और मां राजापाकड़ में एएनएम हैं।

सुधीर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं। सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी में केवल सामान्य ज्ञान वाली किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

बीपीएससी 66वीं परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए। वहीं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरुद्ध संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। सफल उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी हैं।

खबर में सुधार किया गया है :

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *