गरीबनाथ मंदिर में सोलर पैनल लगाने की कवायद चल रही है। यहां कुल 10 केवीए के सोलर पैनल लगाने की योजना है। इससे धूप अच्छी रहने पर 40 यूनिट तक बिजली का उत्पादन हो सकेगा। इसको लेकर ब्रेडा (बिहार रिन्यूवेबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) की टीम गरीब स्थान मंदिर के छत का मुआयना भी कर चुकी है।
टीम के अनुसार मंदिर पर जितना बिजली का लोड है, उसके हिसाब से उसे कम-से-कम पांच केवीए के सोलर प्लेट की आवश्यकता है। यदि 10 केवीए का प्लेट लगता है तो अधिक बिजली का उत्पादन होगा। बची हुई बिजली नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ग्रिड को मिल जाएगी। जितनी बिजली मंदिर परिसर से उत्पादन होकर विभाग को मिलेगी उस हिसाब से बिल में मंदिर प्रशासन को छूट मिलेगी। न्यास बोर्ड के उपाध्यक्ष सह एसडीओ पूर्वी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि इस मुद्दे पर न्यास बोर्ड की ब्रेडा से बातचीत हुई है।
Source : Hindustan