बिहार पुलिस की कार्यशैली पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुलिस पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या पुलिस सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से ऊपर हो गई है. पुलिस द्वारा एक जज की पिटाई के मामले में बेंच ने डीजीपी, मधुबनी के एसपी और आईओ को गुरुवार को कोर्ट में पेश होने को कहा. चीफ जस्टिस ने कहा कि दोषियों को लेकर हम कल फैसला करेंगे कि उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए या नहीं.

दरअसल, मामला साल 2021 का है. मधुबनी के झंझारपुर सिविल कोर्ट में घोघरडीहा थाने के थानेदार गोपाल कृष्ण और दरोगा अभिमन्यू कुमार शर्मा ने चेंबर में घुसकर एडीजे प्रथम के साथ जमकर मारपीट की थी. यही नहीं थानेदार गोपाल कृष्ण ने जज पर अपनी सरकारी पिस्टल तक तान दी थी. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद वकीलों ने किसी तरह जज को बचा लिया. पुलिस के इस कारनामे से हाईकोर्ट इतना नाराज हो गया कि उसने स्वयं संज्ञान ले लिया.

सवालों का जवाब नहीं दे पाए वकील

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ आज इस मामले की सुनवाई कर रही थी. तभी कोर्ट को पता चला कि पुलिस ने एडीजे अविनाश कुमार पर एफआईआर दर्ज कर दी है. एफआईआर में जिन पुलिसकर्मियों ने जज की पिटाई की थी, उनके बयान दर्ज किए गए हैं. चीफ जस्टिस की बेंच ने सरकारी वकील से पूछा कि किस कानून के तहत जज के खिलाफ एफआईआर की गई है तो इस पर वह जवाब नहीं दे पाए.

मैंने कोई मंजूरी नहीं दी, फिर केस कैसे दर्ज हो गया

वहीं कोर्ट रूम में मौजूद अधिवक्ता मृगांक मौली ने बताया, “सुप्रीम कोर्ट समेत देश के कई हाईकोर्ट ये आदेश दे चुके हैं कि किसी न्यायिक पदाधिकारी के खिलाफ तभी कोई एफआईआर दर्ज की जा सकती है, जब उसकी मंजूरी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दें.” वहीं एडीजे अविनाश कुमार की पिटाई के मामले में बिहार पुलिस ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अनुमति लेना भी उचित नहीं समझा. चीफ जस्टिस संजय करोल ने तब हैरानी जताई जब बिहार पुलिस की तरफ से पक्ष रख रहे वकील ने बताया एफआईआर करने के लिए चीफ जस्टिस को पत्र लिखा गया था. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि मैंने कोई मंजूरी नहीं दी, फिर केस कैसे दर्ज हो गया.

पुलिस का रवैया बर्दाश्त करने लायक नहीं

जज के ऊपर एफआईआर से नाराज चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि क्या बिहार पुलिस सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी ऊपर हो गई है. पुलिस का रवैया बर्दाश्त करने लायक नहीं है. बिहार पुलिस का पक्ष रख रहे वकील अगली सुनवाई के लिए हाईकोर्ट से समय की मांग रहे थे, लेकिन कोर्ट ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा, “जिसने ये किया है, उसे सजा मिलेगी. हम इस मामले में कोई देरी नहीं करेंगे. जो होना है, वह कल ही होगा. नाराज कोर्ट ने कहा कि हम दोषियों को सजा देंगे. मामले में जो भी फैसला करना है, वो एक दिन में करें.

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *