पटना में 2 दिन से मचे सियासी घमासान के बाद बुधवार को होने जा रही नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव की ताजपोशी से पहले लोकगायिका नेहा राठौर का तंज भरा गाना ‘बिहार में का बा…’ सीजन टू लॉन्‍च हो गया है। इस गाने में नेहा अपने ही अंदाज में पल-पल रंग बदलती राजनीति पर तंज कस रही हैं। साथ ही उन्‍होंने अपने गाने से सिर्फ कुर्सी को लेकर नेताओं के बीच मची रहने वाली होड़ और इस होड़ में आम आदमी की चिंता न करने की रवायत पर भी शब्‍दों की चोट की है।

नेहा के ट्वीटर अकाउंट पर पोस्‍ट इस 1:03 मिनट के इस वीडियो में वह नीले बार्डर वाली पीली साड़ी में घूंघट काढ़े नजर आ रही हैं। नेहा के गाने के बोल कुछ यूं हैं- ‘चचा जी इस्‍तीफा दिहलें मचल घमासान बा, गठबंधन के गांठ खुलल बा अइसने ऐलान बा, का बा…बिहार में का बा…। जनता के मुद्दा से नाहि केहू परेशान बा, आपन कुर्सी रहे सुरक्षित ऐही पर सबकर ध्‍यान बा। का बा…बिहार में का बा…। अरे चचा-भतीजा एक्‍के होइहं पट्टीदारी क बात बा। हाथ के पंजा धीरे से कहे हमहूं तोहरे साथ बा। का बा…बिहार में का बा…। वामी काका के साथ मिलल बा दूल्‍हा अब तैयार बा…बनल भतीजवा सहबल्‍ला, मऊगी ओकरे कपार बा। का बा…बिहार में का बा…चचा-भतीजा राजी, भाड़ में जाएं फूफा जी।’

बिहार के ताजा घटनाक्रम पर नेहा राठौर का यह गाना मंगलवार से सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। नेहा के ट्वीटर अकाउंट पर भी 10 अगस्‍त की दोपहर एक बजे तक इसे हजारों लाइक्‍स और रिट्वीट मिल चुके थे। बता दें कि नेहा राठौर का बिहार में का बा…गाना 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खासा लोकप्रिय हुआ था। इस गाने की गूंज पूरे चुनाव के दौरान सुनाई देती रही।

2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान नेहा राठौर ने यूपी में का बा…गाया। इस गाने ने भी पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान खूब चर्चा बटोरी। इसके जवाब में बीजेपी के सांसद रविकिशन ने भी ‘यूपी में सब बा…’, गायिका अनामिका ने ‘यूपी में बाबा…’ सहित कई अन्‍य गाने लॉन्‍च हुए जिनकी चुनाव प्रचार के दौरान खूब चर्चा रही।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *