पुणे के होटल में ब्रह्मपुरा थाना की महिला सिपाही कविता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के पांच दिनों बाद सोमवार को पुलिस लाइन में शव पहुंचा। 2018 बैच की साथी महिला सिपाही फफक कर रोने लगीं। सलामी देने के बाद एसएसपी जयंतकांत, डीएसपी रामनरेश पासवान, थानेदार अनिल गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कविता के पिता बृज पासवान ने आरोप लगाया कि दबाव बनाकर बेटी को पुणे भेजा गया। वह जाना नहीं चाहती थी। उसे विभागीय कार्यवाही का डर दिखाकर कमान काट दिया गया। साथी महिला सिपाहियों ने भी कहा कि कविता प्रेगनेंट थी तो उसे अकेला क्यों भेजा गया। महिला सिपाहियों ने शव देखने के बाद सवाल उठाया कि आत्महत्या करती तो जीभ बाहर निकली होनी चाहिए थी। जब पुलिस टीम साथ में थी, होटल का कमरा खोला गया तो फंदे से लटके शव का वीडियो क्यों नहीं बना।
पिता ने भी कहा पुणे पुलिस से उनकी बात हुई है। फंदे से लटक रही कविता का पैर बेड पर टिका था और बगल में रखी कुर्सी भी नहीं गिरी थी। बेटी विभागीय दबाव व शोषण झेल रही थी। इधर, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि कविता की मौत की जांच पुणे पुलिस कर रही है। वहां सभी पहलुओं पर बारीकी से छानबीन चल रही है। इससे पहले पुलिस लाइन में सोमवार अपराह्न तीन बजे कविता का शव पहुंचा। शाम चार बजे तक अधिकारी नहीं आए तो परिजन भड़क गए। शव एंबुलेंस में रखकर भोजपुर ले जाने लगे। तब पुलिस मेंस एसोसएशिन के नेताओं ने उन्हें मनाया।
अकेले ड्यूटी नहीं करने की ली शपथ
पुलिस लाइन में वरीय पुलिस अधिकारियों के आने से पहले कविता के शव के सामने 2018 की महिला सिपाहियों ने अब अकेले कमान काटे जाने पर ड्यूटी नहीं करने की कसम खायी। पुणे भेजे गए दारोगा ओम प्रकाश पर सवाल उठाया कि उन्होंने किस आधार पर पुणे में कविता की आत्महत्या का आवेदन दिया। पुणे से एक वीडियो व फोटो मिला है जिसमें कविता बेड पर लेटी दिख रही है।
ओपी प्रभारी पर हाथ उठाने का लगाया आरोप
पानापुर ओपी में तैनात सिपाही प्रीति ने आरोप लगाया कि ओपी से अकेली ड्यूटी का कमान काटा गया था। उसने विरोध जताया तो ओपी प्रभारी हरेराम पासवान सस्पेंड कराने की धमकी दी व उसपर हाथ उठाया। प्रीति ने एसएसपी, राज्य मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग को आवेदन भेजा है। वहीं, ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रीति के साथ तीन महिला सिपाही की डॺूटी लगी थी। इसकी रिपोर्ट एसएसपी से की गई है।
Source : Hindustan