प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख रंगदारी मांगने के मामले में मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें मंटू शर्मा के अलावा बेला निवासी ओंकार सिंह, सिलौत गजपति निवासी गोविंद शर्मा, कुढ़नी थाना के छाजन निवासी बाबुल चौधरी को नामजद किया है। एसएसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने भी घटना की जांच की। विशेष पुलिस टीम और मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर के घर नंद विहार कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। टीम ने एक घंटे तक बातचीत की। अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद जिस प्लॉट पर लेकर विवाद हो रहा है, वहां भी पुलिस की विशेष टीम गई। प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र को पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

इधर, पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से भी अनुसंधान तेज कर दिया है। विजेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उनके मोबाइल पर वीपीएन से व्हॉट्सएप कॉल आई थी। इससे रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने पीड़ित और आरोपितों का मोबाइल नंबर खंगालना शुरू कर दिया है। सभी की कॉल डिटेल व लोकेशन खंगालने में पुलिस जुटी है।

शहर से लेकर कुढ़नी व मनियारी में छापेमारी : मिठनपुरा पुलिस और विशेष टीम ने शुक्रवार को शहर से लेकर कुढ़नी और मनियारी थाना क्षेत्र में आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी की। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

पुलिस को दोपहर में जानकारी मिली थी कि नामजद आरोपित सहित कुछ और संदिग्ध शहर के अलावा अन्य जगहों पर ठहरे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी की भनक लगते ही सभी आरोपित फरार हो गए। वरीय निर्देश पर आगे की कार्रवाई जारी है।

nps-builders

काम बंद करा कर्मचारियों के साथ की थी मारपीट

विजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया था कि बेला के इमली चौक पर 30 कट्ठा जमीन महादनामा कराया था। उक्त प्लॉट पर सड़क बनाने और मिट्टी भराई का काम चल रहा था। उनके व्हॉट्सएप पर कॉल कर गोविंद ने धमकी दी थी। 17 जुलाई को उसके प्लॉट पर आकर ओंकार सिंह सहित अन्य आरोपितों ने हथियार के बल पर मजदूरों के साथ मारपीट की थी।

रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विशेष टीम जांच कर रही है। -जयंतकांत, एसएसपी

Source : News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *