मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के वॉट्सएप नंबर पर मैसेज में लिखा कि मुंबई में फिर 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना है. यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है. मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा. इस मैसेज में बताया गया है कि 6 लोग हैं जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है.
रायगढ़ जिले में तीन एके-47 राइफल बरामद
रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर-श्रीवर्धन तट पर गुरुवार को एक संदिग्ध नाव मिली थी, जिसमें तीन एके-47 राइफल और कारतूस रखे हुए मिले थे. हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में आतंकवाद का कोई लिंक नहीं है. नौका पर हथियार मिलने से लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी. लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं पाया गया है. फडणवीस ने गुरुवार को राज्य की विधानसभा को बताया कि नाव का नाम लेडीहैन है और इसकी मालिक एक आस्ट्रेलियाई महिला है.
मस्कट से यूरोप जाते वक्त भटक गई थी नाव
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बयान दिया कि यह बोट मस्कट से यूरोप जाते वक्त भटक कर रायगढ़ किनारे तक आ गई थी. उन्होंने बताया था कि नाव ऑस्ट्रेलियाई महिला के नाम से रजिस्टर है. नाव के कप्तान महिला के पति जेम्स होबर्ट हैं. यह नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी. 26 जून 2022 को सुबह 10.00 बजे नाव का इंजन फेल हो गया था. नाव में मौजूद लोगों ने मदद की गुहार लगाई. उसी दिन एक बजे एक कोरियाई युद्धपोत ने नाविकों को नाव से बचाया और उन्हें ओमान को सौंप दिया.
Source : TV9