पटना से सटे मनेर में बड़ा हादसा हुआ है. हल्दी छपरा संगम घाट पर बीच नदी में बालू नदी नाव डूब गई. इस हादसे में नाव पर सवार 18 लोगों में से 6 लोग बाहर निकल गए हैं लेकिन 12 लोग अभी भी लापता है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद सीमा विवाद में पटना, भोजपुर और छपरा की पुलिस उलझी पड़ी है. मनेर हल्दी छपरा संगम के पास अवैध बालू लेकर जा रही नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा तेज हवा के कारण हुआ.
नाव दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अफरातफरी मच गई. घटना का इलाका पटना, भोजपुर और सारण जिला का बॉर्डर एरिया है और घटना सारण जिला के एरिया में होने की बात बताई जा रही है. दरअसल गंगा और सोन नदी के संगम पर आंधी की वजह से नाव डूबा है. इस नाव पर लगभग 18 लोग सवार थे जिसमें से 6 लोग को बचाया गया कई जबकि कई लापता की सूचना है. बताया जाता है कि अवैध बालू लदे नाव को मनेर से गोविंदपुर वैशाली ले जाया जा रहा था इसी दौरान ये हादसा हुआ.
नाव भी वैशाली के गोविंदपुर का ही है. इस घटना के संदर्भ में मनेर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हल्दी छपरा घाट के पास एक नाव की डूबने की पुष्टि हुई है. दारोगा ने बताया कि नाव हादसा हुआ है लेकिन लेकिन मनेर थाना में नहीं बल्कि डोरीगंज थाने का वो इलाका है और इस घटना में कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है. वहीं स्थानीय अशोक मुखिया का कहना है कि घटना के बाद से कई लोग लापता हैं. स्थानीय स्तर पर खोजबीन जारी है. अशोक मुखिया के अनुसार नाव पर 15 से 20 लोग सवार रहते हैं और जिस नाव में हादसा हुआ है उसमे भी सवार थे कुछ लोगों को बचाया गया जबकि अभी भी कई लोग लापता है.
बहरहाल लगातार अवैध बालू खनन को लेकर नाव हादसा लगातार हो रहा है. हाल के दिनों में बालू के अवैध खनन के दौरान हुए हादसे की ये दूसरी घटना है. इससे पहले मनेर इलाके में अवैध नाव पर सिलेंडर फटने से कई लोगों की मौत हो गई थी.
Source : News18