बिहार की सत्ता में परिवर्तन के बाद न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल है, बल्कि प्रेमियों में भी हलचल बढ़ गई है. इसके पीछे की वजह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा 10 लाख सरकारी नौकरी देने की उनकी चुनावी घोषणा है. युवाओं को ध्यान में रख कर पिछले विधानसभा चुनाव में की गई इस घोषणा ने तेजस्वी को सत्ता के करीब ला दिया था. मगर अब जबकि महागठबंधन सरकार में तेजस्वी डिप्टी सीएम हैं तो प्यार में पड़े उन युवकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं जिनके बेरोजगार रहने के कारण उनकी गर्लफ्रेंड छोड़ कर चली गई थी. यह सब लोग अब सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव को टैग कर धन्यवाद कह रहे हैं, साथ ही जल्द नौकरी की गुहार भी लगा रहे हैं.
R Gaurav नाम के एक युवक ने ट्विटर पर तेजस्वी यादव को टैग कर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, ‘@yadavtejashwi भैया हमारी गर्लफ्रेंड छोड़कर भाग गई थी, लेकिन जब से आप सत्ता में आए हैं और भरोसा दिए हैं कि STET मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द करेंगे तब से वो पगली फोन कर के पूछ रही है, नियुक्ति पत्र कब मिलेगा, भैया थोड़ा जल्दी कीजिए ताकि हम लोग इसी साल घर बसा लें.’
STET पास शिक्षक बहाली के इंतजार में इस आशिक का ट्वीट वायरल हो रहा है.
आशिक के ट्वीट पर मिल रही अजब-गजब प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव से जल्द शिक्षक नियुक्ति को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड की स्थिति बताते हुए किए इस ट्वीट के बाद अजब-गजब प्रतिक्रिया मिल रही है. सौरव कुमार नामक यूजर ने कहा कि आपसे ही उम्मीद है सर. जल्द नौकरी करवाएं ताकि हमलोगों का भी घर बस सके. वहीं, एक दूसरे आशिक और शिक्षक बहाली के इंतजार में बैठे संदीप कुमार का कहना है कि मेरी वाली की तो शादी भी हो गयी, लोग कह रहे हैं कि अब तुम्हारी शादी नहीं होगी. जबकि प्रवीण कुमार नाम के यूजर का कहना है कि तेजस्वी भैया पर विश्वास रखिए सब ठीक हो जाएगा. वहीं, कई लोग STET मार्क्स पर ही नियुक्ति की बात कह रहे हैं.
बता दें कि शिक्षक बहाली के सातवें चरण को लेकर अभ्यर्थी लगातार जल्द बहाली की मांग कर रहे हैं. इस पर राज्य के नए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने जल्द बहाली का भरोसा दिया है.
Source : News18