गया. लोकसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते. रविवार को गया पहुंचे चिराग ने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पद का सही से निर्वहन नहीं किया, लेकिन अब 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने चले हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कह रही है, वहीं, जो रोजगार के लिए अपनी मांगों को रखते हैं उन पर पटना में लाठीचार्ज किया जाता है. बता दें कि पिछले दिनों पटना के व्यस्त डाकबंगला चौराहा पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) के द्वारा तिरंगा लिए युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी.

nps-builders

चिराग ने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा था तो तिरंगा ही उनका सुरक्षा कवच बना था, लेकिन यहां तो तिरंगा पर ही लाठीचार्ज किया जा रहा है. इस एडीएम पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए, 24 घंटे के अंदर उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अभी तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई.

एलजेपी सांसद ने कहा कि 30 साल समय दिया गया, लेकिन बीते 30 वर्षों में बिहार को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया गया है, और अब मुख्यमंत्री की नजर 2024 पर है. नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती कि बिहार के मुख्यमंत्री सही ढंग से बन नहीं पाए, अब चले हैं देश का प्रधानमंत्री बनने. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कौन सा मॉडल दिखाएंगे. जब 2014 में नरेंद्र मोदी आए थे तो उन्होंने गुजरात मॉडल दिखाया था, लेकिन वो कौन सा मॉडल दिखाएंगे. क्या है नीतीश मॉडल. चिराग मॉडल ने तो आपके नीतीश मॉडल को धराशाई कर दिया. चिराग मॉडल की वजह से आपको पहले नंबर से दूसरे नंबर और अब तीसरे नंबर पार ला दिया है.

चिराग पासवान ने कहा कि 2024 में जनता आपको (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री पद का दावेदार क्यों मानें, और वो भी ऐसा महागठबंधन जो भानुमति का कुनबा है. महागठबंधन के सभी दलों के नेता हाथ मिलाते हैं तो सब अपने आप में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार दिखते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राजनीतिक वैज्ञानिक कहा जाता है. वो जो कहते थे, वो होता था. इसी तरह मैंने कहा था कि नीतीश कुमार महागठबंधन में मिल जाएंगे और ऐसा ही हुआ. अब हम कह रहा है कि बहुत जल्द यह महागठबंधन टूट जाएगा. आठ से नौ महीने में यह टूट जाएगा.

Source : News18

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *