बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा सीबीआई, ईडी और आईटी को बीजेपी की तीन जमाई बताने वाले बयान पर सियासत जारी है। भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सवाल किया है कि तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को जब चारा घोटाले में जेल की सजा हुई तब सीबीआई किसकी जमाई थी।
विजय सिन्हा ने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाएं आज से नहीं हैं। तेजस्वी यादव को उनके बयान पर घेरते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का गैर जिम्मेदारा बयान उचित नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव यदि किसी मामले में गलत नहीं हैं तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। उन्हें काम करने दें। जांच में तो स्वत: दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Source : Hindustan