एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जिस अंदाज में जीत दर्ज की, उसने देखने वालों का दिल भी जीत लिया. जीत के उस पल के बाद से हर तरफ जश्न का माहौल है. मगर इस बीच एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. ये वीडियो जुड़ा है बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेक्रेटरी जय शाह से. जानते हैं वीडियो में ऐसा क्या है और क्यों गुस्सा जाहिर कर रहे हैं भारतीय फैंस-

ऐसा क्या है Jay Shah के वायरल वीडियो में

BCCI के चीफ सेक्रेटरी जय शाह इस मैच के दौरान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे. भारतीय टीम की जीत के बाद वह हर भारतीय फैन की तरह खुश भी थे और तालियां भी बजा रहे थे. इसी बीच उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने तिरंगा उनकी तरफ बढ़ाया, लेकिन जय शाह ने तुरंत ही तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया.

सोशल मीडिया पर भड़क उठे भारतीय फैंस

इसके बाद जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस भड़क उठे. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जय शाह से सवाल पूछा कि आखिर इस तरह तिरंगे का अपमान क्यों किया? किसी ने यहां तक लिख दिया कि जय शाह को अपने पापा को भी ये बात समझानी चाहिए कि सच्चा भारतीय होने के लिए तिरंगा हाथ में लेने या थियेटर में राष्ट्रगान गाने की जरूरत नहीं होती है. अब जानिए क्या है इसके पीछे की असली वजह.

nps-builders

जय शाह ने क्यों किया तिरंगा हाथ में लेने से इनकार

भारत की जीत पर हर भारतीय फैन के दिल में सिर्फ खुशी और सेलिब्रेशन था. ऐसे में जय शाह जो खुद भी इस जीत की खुशी में सराबोर थे उन्होंने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार क्यों किया? यह सवाल हर तरफ है तो जानते हैं इसका जवाब. जानकार बताते हैं कि जय शाह ICC क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं. नियमों के मुताबिक ICC सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते, इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया. हालांकि इस पर अभी जय शाह की तरफ से वजह बताया जाना बाकी है, क्योंकि इसके बारे में सबसे सटीक वजह वह खुद ही बता सकते हैं.

Source : DNA

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *