नवादा. बिहार के नवादा जिले में एक युवती ने युवक से शादी करने के लिए सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती टालमटोल कर रहे युवक से शादी के लिए अड़ी रही. नवादा सिविल कोर्ट के समीप हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भीड़ जुट गई. सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस को युवती ने पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए उनका विवाह करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले युवती का रिश्ता तय हुआ था. नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की रहने वाली युवती का रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के निवासी युवक से शादी तय हुई थी.
पकड़म पकड़ाई! दूल्हा और दुल्हन के बीच लगी रेस…वायरल वीडियो बिहार के नवादा का है. लड़का शादी के लिए तैयार था. कोर्ट में जैसे ही वकील ने पेपर पर साइन करने के लिए कहा तो युवक कलम फेंककर कोर्ट से बाहर निकल गया. इसके बाद देखिए कैसे शुरू हुई पकड़म पकड़ाई… वीडियो- नवादा से अमन राज pic.twitter.com/k1IMAmvAVP
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 30, 2022
लड़का और लड़की का रिश्ता हो चुका था, मगर उनकी शादी में अड़चन आ रही है. इसकी वजह युवक का शादी के लिए मुकर जाना था. लड़की के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले उनकी बेटी का युवक के साथ रिश्ता तय हुआ था. उन्होंने दहेज में महंगी मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद दिया था. मगर शादी की तारीख पास आने पर युवक तरह-तरह के बहाने बना कर इससे टालमटोल करने लगा.
सड़क किनारे हो रहे इस हाई वोल्टेड ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पिछले सप्ताह के अंत की बताई जा रही है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व युवक युवती से मिलने उसके गांव आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें साथ देख लिया जिसके बाद दोनों की शादी कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. यहां लड़के ने दस्तावेज पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया और वहां से भागने लगा. तब लड़कीवाले और स्थानीय युवक उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे. इससे नवादा सिविल कोर्ट के पास अजीबोगरीब स्थिति बन गई. आखिर में वहां मौजूद लोगों ने लड़के को पकड़ लिया गया और दोनों को महिला थाना ले गये.
महिला थाना पुलिस ने लड़का और लड़की से जरूरी पूछताछ की और दोनों के परिजनों के वहां आने का इंतजार किया. इसके बाद दोनों पक्ष की मौजूदगी में पास के मंदिर में युवक और युवती की शादी करवा दी.
Source : News18