दुर्गा पूजा के लिए पूजा पंडालों के बनने से शहर में लग रहे चौतरफा जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक थाने ने वनवे और नो इंट्री का नया प्लान बनाया है। इसके तहत अब दरभंगा जाने वाली बसें बैरिया से खुलने के बाद पुराना मोतिहारी रोड होकर फोरलेन पर जाएंगी। बैरिया से सीधे जीरोमाइल और अहियापुर पुराना थाने के सामने से बखरी की ओर नहीं जाएंगी। वहीं, अब पटना से आने वाली बसें इमलीचट्टी बस स्टैंड आने के लिए गोबरसही चौक से प्रवेश नहीं करेंगी। ये बसें बैरिया गोलंबर से ब्रह्मपुरा होकर सरकारी बस स्टैंड पहुंचेंगी। वहीं, इमलीचट्टी से मोतिहारी की ओर जाने वाली बसें महेशबाबू चौक होकर बैरिया नहीं जाएंगी। ये बसें इमलीचट्टी स्टैंड से खुलने के बाद गोबरसही होकर एनएच 28 पर आएंगी। इसके अलावा ट्रैफिक थानेदार ने नवरात्र में सप्तमी से लगने वाले मेले के मद्देनजर भी ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके तहत देवी मंदिर की ओर जाने वाले सारे रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद किया जागए। इस रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ट्रैफिक डीएसपी रवींद्रनाथ सिंह और थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे जवानों को इसके अनुपालन का निर्देश दिया है।
नवरात्र मेला में ट्रैफिक रूट में वनवे का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बसों के परिचालन के लिए भी प्रस्ताव बना है। इसे डीएम की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।-रवींद्रनाथ सिंह, ट्रैफिक डीएसपी
मेले के दौरान शहर में वाहन परिचालन का प्लान
● कल्याणी से जवाहरलाल रोड में वाहन नहीं करेंगे प्रवेश
● इलाट होटल मोड़ से सरैयागंज टावर की ओर नहीं जाएंगे वाहन
● कंपनीबाद मस्जिद मोड़ से सूतापट्टी की ओर नहीं जाएंगे वाहन
● नगर थाना से कल्याणी की ओर नहीं जाएंगे वाहन
● तिलक मैदान रोड से जवाहरलाल रोड होकर कल्याणी जाना होगा
● कल्याणी से हरिसभा की ओर नहीं जाएंगी गाड़ियां
● हरिसभा से छोटी कल्याणी के लिए नहीं जाएंगे वाहन
● पंकज मार्केट रोड में वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक
● पुरानी बाजार नाका से दुर्गा मंदिर की ओर वाहन के प्रवेश पर रोक
● पुरानी बाजार से प्रभात सिनेमा चौक होकर छाता बाजार से गोला पहुंचना होगा
● कृष्णा टॉकिज के आगे मेला के अंतिम दो दिन नहीं जाएंगी सवारी गाड़ियां
● मूर्ति विसर्जन के दिन अखाड़ाघाट पुल पर परिचालन रहेगा बंद
Source : Hindustan