मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न राज्यों से आये उद्यमियों को भरोसा दिलाया है कि वह निर्भीक होकर बिहार में उद्योग लगाएं। यहां किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमियों को कोई भी तंग किया अथवा छेड़ा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई होगी। बिहार में सारा काम बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है। अगर, यहां उद्योग बढ़ेगा तो और अच्छा रहेगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को बिहार इन्वेस्टर्स मीट- 2022 का शुभारंभ करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे। इस मौके पर अडानी ग्रुप, माइक्रो मैक्स, मोंटी कार्लों समेत देश के कई नामचीन कंपनियों के एमडी और निदेशक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि हमने सभी जिलों के डीएम और एसपी को कह दिया है कि वे आपलोगों के संपर्क में रहेंगे। आपलोगों को कोई भी समस्या हो तो तुरंत डीएम-एसपी को बताएं। कोई भी आपलोगों को तंग करेगा तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। विधि-व्यवस्था को यहां बेहतर बनाया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली भी की गई है। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं दी जा रहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। वस्त्रत्त् एवं चमड़ा उद्योग को बढ़ावा दिया गया है।

राज्य सरकार जल्द लॉजिस्टिक नीति लाएगी

सीएम ने कहा कि बियाडा की भूमि पर ग्रेड ए बेयर हाऊस लगा सकेंगे। राज्य सरकार लॉजिस्टिक नीति लाएगी। जमीन की दर घटाई गई है। वहां तक आवागमन की सुविधा सुलभ होगी। आपको किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए हमलोग हर संभव मदद करेंगे। आपके सुझाव पर काम करेंगे। जब जरूरत होगी तो आपके विचारों पर उद्योग विभाग गौर करेगा और इस तरह के आयोजन में जहां मेरी जरूरत होगी उपलब्ध रहूंगा। जहां आप उद्योग लगाएंगे, वहां जाकर हम उसे देखेंगे।

बिहार में उत्पादित सामग्री राज्य सरकार खरीदेगी

सीएम ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आपलोग बिहार में उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं। आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। बिहार में जो भी इकाई उत्पादन करेगी सरकारी खरीद में प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए नीति बनाई जा रही है। इथेनॉल के लिए 17 यूनिट लगाने के लिए अनुमति मिली है। हमलोग चाहते हैं कि इसे और बढ़ाया जाय। यहां का निर्मित सामान बाहर भी जा रहा है, बिक्री हो रही है। देश के कई हिस्सों में ही नहीं विदेशों में भी यहां का सामान जा रहा है।

बिहार के बारे में अपनी धारणा बदलें निवेशक तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों से कहा कि आपलोग बिहार के बारे में अपनी धारणा को बदलें। कुछ लोग बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके बातों पर ध्यान न दें। बिहार का माहौल काफी बढ़िया बना है। यहां आएं और उद्योग लगाएं।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *