मुजफ्फरपुर : कई आपराधिक मामलों में वांछित मंटू शर्मा को प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में शुक्रवार को मुंबई से उठाए जाने की चर्चा है। रंगदारी मामले में मंटू समेत तीन नामजद आरोपित हैं। देर शाम मंटू को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हुई। हालांकि, एडीजी ऑपरेशन एसएन खोपड़े ने गिरफ्तारी से इनकार किया।
इधर, मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। रंगदारी मामले के तीन आरोपितों में से रणजय ओंकार की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। तीसरा आरोपित गोविंद शर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों के अनुसार मुंबई और बड़ोदरा के बीच से उठाए जाने के बाद मंटू को भारी सुरक्षा में मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा एके-47 समेत अन्य हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी किए जाने की भी चर्चा है।
शहर के प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। विजेंद्र ने मिठनपुरा थाने में 18 अगस्त को नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। रंगदारी मांगने के कॉल की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। मूलत छपरा निवासी मंटू 2018 को हुए पूर्व महापौर समीर कुमार हत्याकांड में भी अप्राथमिकी अभियुक्त रहा है। इस मामले में उसे जमानत मिली हुई है।
Source : Hindustan