देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 382 शहरों में मुजफ्फरपुर को 247वां स्थान मिला है। पिछले साल 2021 में शहर को 250वां स्थान मिला था। थोड़े सुधार के साथ शहर रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर आया है। इस बार हुए सर्वेक्षण में मुजफ्फरपुर में डोर टू डोर कचरा उठाव व सड़क की सफाई को अच्छा पाया गया। सामुदायिक शौचालय व शहर की सुंदरता में कुछ कमियां मिलीं। बाजार व नालों की सफाई में स्थिति ठीक नहीं है, जबकि लोक शिकायत के मामले में बेहद खराब स्थिति पाई गई है।
इस बार हुए सर्वें में मुजफ्फरपुर शहर राज्य में चौथे स्थान पर रहा। यही स्थिति पिछले साल भी थी। दोनों वर्षों में यह राज्य में तो चौथे स्थान पर पाया गया, पर देशभर की रैकिंग में उतार-चढ़ाव पिछले तीन सालों से जारी है। अंकों के हिसाब से देखें तो मुजफ्फरपुर को कुल 50 फीसदी अंक हासिल हो सका है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग में एक से 10 लाख आबादी वाले शहरों में मुजफ्फरपुर ने सिटीजन फीडबैक, ओडीएफ व अन्य मापदंडों के साथ 2101.08 स्कोर अर्जित किया था। इस बार 2579.83 अंक मिला है।
इन बिंदुओं पर शहर को हुआ फायदा :
डोर टू डोर कूड़ा उठाव – 90 फीसदी अंक
रिहायशी इलाके की सफाई – 90 फीसदी अंक
सड़क व मोहल्लों में स्वीपिंग – 90 फीसदी अंक
इन बिंदुओं पर रहा कमजोर :
बाजार में सफाई – 75 फीसदी अंक
जलस्रोतों की सफाई – 75 फीसदी अंक
लोक शिकायत निवारण – 50 फीसदी अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार प्रयासों के कारण मुजफ्फरपुर की रैकिंग में तीन पायदान का सुधार हुआ है। मानसून के कारण कार्य बाधित होने का असर रैंकिंग पर पड़ा है। अब मानसून गुजरने के साथ काम में तेजी लाई जाएगी और अगली बार रैंकिंग में और सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। – आशुतोष द्विवेदी, प्रशासक, नगर निगम
Source : Hindustan