दशहरा के उत्सवी माहौल के बीच शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई है। हरिसभा चौक समेत कई एरिया में वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध है। कुछ एरिया में सिर्फ वन-वे की इजाजत है। बाहर से आने वाले बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई है। डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि विशेष व्यवस्था पांच अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।
कच्ची-पक्की चौक, रामदयालु गुमटी, गोबरसही चौक, पावर हाउस चौक, बैरिया गोलबंर, जीरो माइल, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा चौक, देवी मंदिर से हरिसभा चौक तक और अखाड़ा घाट के उत्तरी भाग में ड्रॉप गेट लगा कर बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया जा रहा है। बैरिया बस स्टैंड से दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी जाने वाली बसें जीरोमाइल और अहियापुर चौक होकर जाएंगी। हालांकि उक्त जिलों से आने वाली बसें जीरोमाइल से बैरिया नहीं आकर शनि मंदिर रोड से पुराना मोतिहारी रोड होकर बैरिया बस स्टैंड में पहुंचेंगी। सिर्फ सरकारी बसें गोबरसही चौक से इमलीचट्टी स्थित स्टैंड में पहुंचेंगी।
यहां गाड़ियों की नो इंट्री, पैदल पहुंचने के ये रास्ते
● हरिसभा चौक के पास बेरिकेटिंग है। सिर्फ पैदल ही देवी मंदिर जा सकते हैं।
● कल्याणी चौक से देवी मंदिर जाने वाली बाइक या रिक्शा छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा होकर पानी टंकी चौक जाएंगी। वहां से मंदिर पैदल जाना होगा।
● मुखर्जी सेमिनरी स्कूल रोड के दक्षिण छोर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
● एलआईसी लेन के उत्तर व दक्षिण छोर से वाहनों की इंट्री नहीं होगी।
● देवी मंदिर से पहले गुरुद्वारा के सटे पूरब व पश्चिम की ओर से वाहनों के आने पर प्रतिबंध है।
● देवी मंदिर रोड से पश्चिम वीमेन्स हॉस्टल रोड के पश्चिम से वाहनों को आने की इजाजत नहीं।
● केदारनाथ रोड से गाड़ियां कल्याणी, मोतीझील जाएंगी पर जवाहरलाल रोड से इंट्री नहीं होगी।
● मस्जिद चौक से सूतापट्टी व बैंक रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक।
इन चार स्थानों पर पार्किंग
● एलएस कॉलेज, ओरिएंट क्लब-आमगोला, जिला स्कूल-मिठनपुरा और डीएन हाईस्कूल-गोला रोड।
मूर्ति विसर्जन के दिन
● अखाड़ा घाट पुल के उत्तरी ओर से यातायात नियंत्रण के लिए जीरो माइल की तरफ से वाहनों को नहीं आने दिया दाएगा।
● तेजपाल चौक की ओर से वाहनों को अखाड़ा घाट पुल की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
शहर में इन जगहों पर वन-वे
● महेश बाबू चौक से जूरनछपरा की ओर वाहन चलेंगे।
● डीएम आवास से इमलीचट्टी होकर माड़ीपुर पुल व महेश बाबू चौक की ओर परिचालन होगा।
● टावर से पंकज मार्केट की ओर वाहनों का एकतरफा परिचालन होगा।
इन वैकल्पिक रास्तों से आवागमन में होगी सुविधा
● अखाड़ा घाट पुल से सरैयागंज टावर की ओर जाने वाले वाहन तेजपाल चौक से कड़बला होते हुए कंपनीबाग में निकलेंगे।
● थाना चौक से कल्याणी चौक जाने के लिए तिलक मैदान, जवाहर लाल रोड होकर फासला तय करना पड़ेगा।
● अघोरिया बाजार से हरिसभा चौक जाने वाले वाहन आमगोला रेलवे फ्लाई ओवर होकर हरिसभा चौक से बाएं होकर कल्याणी चौक की ओर जाएंगे।
● गोला दुर्गा स्थान जाने वाली गाड़ियों को पंकज मार्केट के सामने न्यू मार्केट आदर्श विद्या मंदिर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
वीआईपी रूट मिठनपुरा में पानी टंकी चौक के पास अस्थाई बेरिकेटिंग है। इसी रास्ते से वीआईपी, आला अफसर या फोर्स का आवागमन मंदिर में होगा।
Source : Hindustan