नवरात्रा के दाैरान साेमवार काे दोपहर बाद तक तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। इससे चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी से लाेग परेशान रहे। लेकिन, शाम में इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हुआ। पूरे जिले का मौसम बदल गया। आसमान में हल्के बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चली।
जिले के पूर्वी क्षेत्र के बंदरा और पश्चिमी क्षेत्र के साहेबगंज प्रखंड में हल्की बारिश भी हुई। इसके बाद ठंडी हवा चलने लगी, जिससे लाेगाें काे थाेड़ी राहत मिली। इधर, मौसम विभाग ने मंगलवार की देर रात तक क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का पूरी तरह असर हाेने के कारण से बुधवार अलस्सुबह से विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हाेने की संभावना जताई है।
मुजफ्फरपुर के साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर 72 तक रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार की अपेक्षा साेमवार काे तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव है मौसम बदलने की वजह
पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नाेडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार के अनुसार मंगलवार और बुधवार काे इस क्षेत्र में अधिक बारिश हाेने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हाेगा। खासकर नेपाल की तराई क्षेत्र के कुछ स्थानों पर अधिक बारिश का अनुमान है। इस दाैरान अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री के बीच रह सकती है।
Source : Dainik Bhaskar