दिल्ली में हो रही आजरेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लालू के बड़े बेटे व नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप की वजह से सुर्खियों में है. तेज प्रताप ने बैठक से बाहर निकलकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए. तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने उनकी बहन और पीए को गाली दी. तेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की हालत खराब हो गई. उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि आरजेडी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक से बाहर निकलने के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पर गंभीर आरोप लगाए. तेज प्रताप ने कहा कि, “मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है. हम उसे अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट करेंगे. ऐसे भाजपा और आरएसएस सोच वाले को संगठन से बाहर निकालना चाहिए.”

दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं

वहीं तेज प्रताप के आरोपों पर आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने सफाई दी. श्याम रजक ने कहा कि, मैं एक बात कहना चाहता हूं कि समरथ के होत न कोई दोष गोसाई जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं, सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं.

सफदरजंग अस्तपाल में कराया गया भर्ती

तेज प्रताप के आरोपों पर राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की सफाई आने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के सफदरजंग अस्तपाल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं तेज प्रताप के आरोपों को लेकर आरजेडी में हड़कंप मचा हुआ है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ज्यादा तेज प्रताप का बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

Source : TV9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *