मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास बनी स्टंपिंग लाइन को चालू करने के लिए सोमवार को बीबीगंज स्थित रेल गुमटी पर नई लाइन को पुरानी से जोड़ने के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया गया। जंक्शन के आउटर से शुरू दो स्टंपिंग लाइन बीबीगंज रेल गुमटी तक बनी है। हफ्तेभर चलने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के बाद स्टंपिंग लाइन को चालू कर दिया जायेगा।
इस कार्य को लेकर 14 एक्सप्रेस व 16 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आज से लेकर 16 अक्टूबर तक 05258/ 59 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर, 05265/ 66 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर एवं 05253/ 54 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं 14 से शुरू हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान चार जोड़ी पैसेंजर के अलावा लिच्छवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर व मुजफ्फरपुर-सूरत समेत 14 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब सौ कर्मियों की टीम तैनात की गई है। इसमें दर्जनभर पर्येवेक्षक शामिल हैं। स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बीबीगंज रेल गुमटी पहुंचकर प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया।
Source : Hindustan