राज्य के आठ जिलों की 120 किमी सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी। केंद्रीय अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत इन सड़कों के चौड़ीकरण में 1097 करोड़ 50 लाख खर्च होंगे।
पथ निर्माण विभाग ने इन सड़कों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने प्रशासनिक मंजूरी देते हुए अगले वित्तीय वर्ष तक इन सड़कों को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राज्य के आठ जिले की 11 सड़कों व एक पुल का काम होना है। पटना के अलावा बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद, सीवान, छपरा, गया व मुजफ्फरपुर जिले की इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही शुरू की जाएगी। कुल राशि को दो वित्तीय वर्ष में खर्च की जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 443 करोड़ 56 लाख, जबकि अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 653 करोड़ 94 लाख खर्च किए जाएंगे। चौड़ीकरण के तहत सड़कों को कम से कम दो लेन का किया जाएगा। अगर कहीं इससे अधिक की संभावना होगी तो वहां चौड़ाई बढ़ेगी। सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम पथ निर्माण विभाग के कार्य प्रमंडल के माध्यम से कराया जाएगा। जबकि मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में एक आरसीसी पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए कार्यपालक अभियंताओं को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है। विभाग ने मुख्य अभियंता (अनुश्रवण) को हर महीने इन सड़कों की प्रगति की समीक्षा का दायित्व सौंपा है। समीक्षा के बाद उसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी भेजी जाएगी। इस प्रस्ताव पर लोक वित्त समिति की सहमति मिल चुकी है। इसके बाद इसकी राज्य कैबिनेट से भी इसकी मंजूरी ली जा चुकी है।
जिलावार इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
● पटना मीठापुर-खगौल मेन रोड व छितनावा-उसरी-दानापुर शिवाला बाईपास
● बक्सर इटाढ़ी-धनसोई पथ,
● मधुबनी निधि चौक से महावीर मंदिर चौक,
● जहानाबाद जहानाबाद बाईपास से टाउन अंत तक,
● सीवान मैरवा-दरौली,
● सोनपुर अमनौर बाजार बाईपास,
● छपरा रिविलगंज बिशुनपुर बाईपास, गरखा बाईपास व परसा बाजार बाईपास,
● गया एनएच 83 के बाएं हिस्से का चौड़ीकरण,
● 1097 करोड़ 50 लाख से 120 किमी सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी
● सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही शुरू की जाएगी
● आरसीसी पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जाएगा
Source : Hindustan