बिहार में डेंगू के प्रकोप से पांच विभाग मिलकर मुकाबला करेंगे। राज्य सरकार ने डेंगू प्रभावित इलाकों में टेमीफोस लार्वानाशक दवा के छिड़काव की कार्रवाई तेज करने, जल-जमाव को दूर करने को लेकर प्रभावी रणनीति बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए स्वास्थ्य, नगर विकास, कृषि, भवन निर्माण एवं वन एवं पर्यावरण विभागों को मिलकर कार्रवाई करने को कहा गया है।
उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने डेंगू के बढ़ते मामलों और उसकी रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों की उच्च स्तरीय समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य एवं नगर विकास विभाग के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक में डेंगू प्रभावित इलाकों में डेंगूरोधी दवा के छिड़काव व बचाव को लेकर विभिन्न विभागों को मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया। गुरुवार को विभागीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि दवा के छिड़काव को लेकर मानव संसाधन व मशीन की उपलब्धता बढ़ाएं। डेंगू की रोकथाम के लिए वन एवं पर्यावरण, कृषि, भवन निर्माण विभाग व अन्य विभागों की सहायता ली जा सकती है। सरकारी कार्यालयों के आसपास जलजमाव को भवन निर्माण दूर करे। वहीं, पार्क के गडढ़ों से जलनिकासी में वन विभाग सहयोग करे।
Source : Hindustan