कोरोना महामारी से उबरने के बाद दिल्ली सरकार ने छठ महापर्व को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार दिल्ली में भव्य तरीके से 1100 जगहों पर छठ महापर्व मनाया जाएगा। 2014 में दिल्ली में केवल 69 स्थानों पर छठ पूजा मनाई जाती थी और दिल्ली सरकार 2.50 करोड़ रुपए खर्च करती थी, लेकिन इस बार सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। डीडीए व एमसीडी के पार्कों में भी छोटे तालाब बनाए जाएंगे।
With an allocation of Rs 25 crore announced by the Delhi government for the celebrations, the #Chhath festival will this time be a grand event at 1,100 sites in the national capital.@NewIndianXpress @santwana99 https://t.co/5xqRH8TZSn
— TheMorningStandard (@TheMornStandard) October 15, 2022
सी.एम केजरीवाल ने शुक्रवार को डिजिटल प्रेसवार्ता में बताया कि भव्य तरीके से छठ पर्व मनाने के लिए छठ घाटों पर एलईडी स्क्रीन, पावर बैकअप,पीने का पानी, टॉयलेट, एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार समेत सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। छठ घाटों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस संभालेगी और चप्पे-चप्पे पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से सभी लोग दो साल अपने-अपने घर में बंद थे, लेकिन इस बार सभी लोग अपने परिवार के साथ धूमधाम से छठ महापर्व मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि 30 और 31 अक्तूबर को छठ का त्योहार है और हम सभी लोग अपने व अपने परिवार, सभी देशवासियों के स्वास्थ्य और उनकी तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन अभी पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए सभी लोग कोरोना का भी थोड़ा ध्यान रखिएगा और मास्क पहन कर रखिएगा। हालांकि, जुर्माने का प्रावधान हटा दिया गया है, लेकिन अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। बीमार होने से कोई फायदा नहीं है। इसलिए कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन जरूर कीजिएगा।
यहां होगी छठ पूजा
आ.ई.टी.ओ के पास हाथी घाट, सोनिया विहार पुस्ता, वजीराबाद, भलस्वा झील, नरेला डी.डी.ए ग्राउंड, द्वारका डी.डी.ए ग्राउंड, चिल्ड्रेन पार्क मंडावली समेत कई जगहों पर छठ घाटों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। हर 2 कि.मी पर एक छठ घाट तैयार करने की कोशिश की जा रही है।