महापर्व छठ में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में अगर आपको दिल्ली से मुजफ्फरपुर आना है तो तो यह ख़बर आपके लिए है. रेलवे दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन मास्टर एए जाहिदी ने बताया की छठ महापर्व पर यात्रियों का रेलवे प्रशासन विशेष ध्यान रखेगा. 17 अक्टूबर से नवंबर तक भारतीय रेलवे कुल 46 पूजा स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसके लिए बिहार में कुल 25 जोड़ी नई ट्रेनें भी आ रही है. छठ पर्व पर रेलवे द्वारा इस सौगात से यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा. पूजा स्पेशल ट्रेन में मुजफ्फरपुर से भी तकरीबन एक दर्जन ट्रेन चलेगी. स्पेशल ट्रेन सबसे अधिक ट्रेन दिल्ली- बिहार रूट के लिए है.
जाहिदी ने आगे बताया छठ और दीपावाली को लेकर कई राज्यों से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के लिए ट्रेन चलेगी. छठ महापर्व के अवसर पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बंगाल समेत अन्य राज्यों से बिहार के लिए मिलेगी. इनमें सबसे अधिक उत्तर बिहार से दिल्ली के रूट में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जयनगर, सहरसा और बरौनी के बीच 25 स्पेशल ट्रेन है. जाहिदी ने बताया पूजा स्पेशल ट्रेन की श्रेणी में ट्रेन नंबर 01676 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर 17 अक्टूबर को 11:15 में आनंद विहार से खुलकर 18 अक्टूबर रात 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
अगर आपको मुज़फ्फरपुर सहित अन्य जिलों के लिए ट्रेन पकड़नी है तो आपके लिए यह विकल्प सही हो सकता है. इसमें 04314 देहरादून से मुजफ्फरपुर के लिए 20 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को 17:15 पर पकड़ सकते हैं. 04054 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 22 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को समय 12:00 बजे दिन में ट्रेन खुलेगी. 04082 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 27 अक्टूबर को 12:00 बजे दिन में ट्रेन खुलेगी.
04052 आनंद विहार से सहरसा के लिए 27 अक्टूबर को समय 15:25 बजे, 04004 दिल्ली से दरभंगा के लिए 22 अक्टूबर और 28 अक्टूबर 22 को 2:20 बजे, 01676 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए 17 अक्टूबर 22 से 10 नवंबर को समय 23:15 बजे से, 01662 आनंद विहार से सहरसा के लिए 29 अक्टूबर 22 से 10 नवंबर 22 तक समय 11:10 बजे से, 01668 आनंद विहार से जयनगर के लिए 18 अक्टूबर 22 से 11 नवंबर 22 तक समय 10:30 बजे खुलेगी.
Source : News18