गोपालगंज एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान होगा। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी बूथों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस अर्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हर दो भवन पर एक दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है।

मतदान कार्य में बाधा डालनेवाले और वोटरों को डराने-धमकानेवालों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से सूचना व शिकायत प्राप्त करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू कर दिया है। जो मतदान समाप्ति तक संचालित रहेगा। लोग भी सी-विजिल एप के माध्यम से वीडियो या फोटो लेकर प्रशासनिक तंत्र को चुनाव संबंधित शिकायत या सूचना दे सकते हैं। सत्यापन कर कार्रवाई की जाएगी।

गोपलगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कुल 16 कंपनियों के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर तैनात रहेंगे। इसके अलावा 1300 बीएमपी व जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जगह-जगह ड्रॉप गेट व जांच स्थल बनाए जाएंगे। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है। भीड़-भाड़ या हंगामा-प्रदर्शन करने आदि की अनुमति नहीं रहेगी। वहीं, मोकामा में सभी गतिविधियों पर फ्लाईंग स्कावयड, वीडियो सर्विलांस टीम सहित सम्पूर्ण तंत्र पैनी नजर रखे हुए है। 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट, 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 06 फ्लाईंग स्कावयड, 05 वीडियो सर्विलेंस टीम तथा 03 वीडियो व्यूइंग टीम लगातार निगरानी कर रही है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार उपचुनाव को लेकर दोनों क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। गोपालगंज में 3,31,469 मतदाता और मोकामा में 2,81,251 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गोपालगंज में 330 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है। ये 193 मतदान क्षेत्रों में गठित किए गए है। वहीं, मोकामा में 289 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। ये मतदान केंद्र 174 मतदान क्षेत्रों में गठित किए गए है। उपचुनाव में मतदान के लिए ईवीएम के माध्यम से होगा।

गोपालगंज में 9 तो मोकामा में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

गोपालगंज में कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनमें सात पुरूष एवं दो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मोकामा में कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें चार पुरूष और दो महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सीटों के 2020 में हुए आम चुनाव में गोपालगंज से भाजपा के सुबास सिंह और मोकामा से राजद के अनंत सिंह निर्वाचित हुए थे। सुबास सिंह की असमय मृत्यु होने और अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने के कारण सीट रिक्त हुई है। गोपालगंज में 2020 के आम चुनाव के दौरान 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जबकि मोकामा में 8 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमायी थी।

नौ ड्रोन कैमरे से क्षेत्र पर रखी जा रही नजर

गोपालगंज में मतदान के दिन पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल नौ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा जाएगी। जिसके आधार पर कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। मतदान के दिन भी 10 क्विक रिस्पांस टीमें तैनात रहेंगी। जो सूचना मिलने पर तुरंत निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना होंगी। विधानसभा क्षेत्र व मतदान केन्द्रों पर 42 सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी मतदान केन्द्रों की गश्त लगाएंगे। इसके अलावा 20 सुपर जोनल और चार अतिरिक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी भी मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे।

ramkrishna-motors-muzaffarpur

मतदाताओं के लिए सार्वजनिक अवकाश की स्वीकृति

दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के मतदान में शामिल होने के लिए मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश की स्वीकृति दी गयी है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी। विभाग के उप सचिव गुफरान अहमद ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की।

गोपालगंज में 330 तो मोकामा में 289 बूथों पर होगा मतदान

विभाग के अनुसार मोकामा में वर्ष 2020 के आम चुनाव के दौरान 54.01 मतदान प्रतिशत था। इनमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 55.09 प्रतिशत तो महिलाओं का 52.34 मतदान प्रतिशत था। वहीं, गोपालगंज में 57.40 फीसदी मतदान प्रतिशत था। इनमें पुरूषों का मतदान प्रतिशत 51.98 प्रतिशत तो महिलाओं का 57.40 मतदान प्रतिशत था।

मतदान के लिए ये दस्तावेज होंगे मान्य

1. आधार कार्ड

2. एम.एन.आर.ई.जी.ए. (मनरेगा) जॉब कार्ड

3. बैंक और डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक

4. श्रम मन्त्रालय योजना अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. पैन कार्ड

7. एनपीआर अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड

8. भारतीय पासपोर्ट

9. फोटोयुक्त पेन्शन दस्तावेज

10. केन्द्रीय/राज्य सरकार, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र

11. सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान पत्र

12. यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *