अग्निवीर क्लर्क टेक्निकल श्रेणी के लिए भर्ती रैली में गुरुवार को चक्कर मैदान में नौ जिलों के तीन हजार से अधिक युवाओं ने दौड़ लगाई। इनमें 600 से अधिक ने बाजी मारी। दौड़ में पास होने वाले युवाओं की भर्ती की आगे की प्रक्रिया के तहत रात तक प्रमाणपत्रों और अन्य कागजात की जांच की गई। गुरुवार को दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थियों की शुक्रवार को मेडिकल जांच की जायेगी।
बताया गया कि अरवल, औरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालांदा, नवादा और शेखपुरा जिले के 5500 अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इनमें तीन हजार युवा चक्कर मैदान पहुंचे। सुबह सात बजे से दौड़ शुरू कराई गई।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि अग्निवीर बहाली के लिए तय समय में 1600 मीटर दौड़ पूरा करने के लिए युवाओं ने पूरा दमखम दिखाया। 600 अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। शुक्रवार को गया, औरंगाबाद और जहानाबाद जिले के क्लर्क और एसकेटी श्रेणी के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी। सेना भर्ती निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया कि जो अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती दौड़ में भाग लेने आ रहे हैं, वे अपने दस्तावेजों को क्रमवार सजाकर रखें।
इधर, बिहार-झारखंड के भर्ती निदेशक मुकेश गुरुंग ने कहा कि इस साल की भर्ती में कोरोना को देखते हुए उम्रसीमा में दो साल की छूट दी गई है।
Source : Hindustan