बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान की गिनती बड़े कलाकारों के साथ-साथ अमीर सितारों में भी होती है. हाल ही में शाहरुख दुबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सभी का दिल भी जीत लिया था. लेकिन दुबई से लौटते हुए उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. बीती रात शाहरुख जब अपनी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके साथ पूछताछ की गई.

RAMKRISHNA-MOTORS-IN-MUZAFFARPUR-CHAKIA-RAXUAL-MARUTI-

पूरे मामले की अगर बात करें तो, शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को कस्टम ऑफिसर्स ने एयरपोर्ट पर रोकर उनसे एक घंटे तक पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार सुपरस्टार के पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी. जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी. माना जा रहा है कि शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे. जिसके बाद एक्टर को T 3 टर्मिनल पर उन्हें रोका गया.

हालांकि पूछताछ के बाद शाहरुख खान ने कस्टम अधिकारियों का पूरी तरह से सहयोग किया और एजेंसियों को कस्टम ड्यूटी भरी. सुबह 5 बजे पेनाल्टी के तौर पर कस्टम ड्यूटी भरी गई. जिसके बाद किंग खान और उनीक मैनेजर को जाने की परमिशन दी गई.

बता दें, शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर से दुबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे. जब वो इस प्राइवेट चार्टर प्लेन से वापस लौटे तो उन्हें चैकिंग के लिए रोक लिया गया. उसच दौरान कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई. जिसके बाद एक्शन लेते हुए कस्टम ने सभी को रोक दिया और बैग की जांच की गई. कस्टम ऑफिसर ने जब जांट की तो पाया कि बैग में कई महंगी घड़िया जैसे Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी , ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली. माना जा रहा है ऑफिसर्स ने जब घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो सभी घड़ियों पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी.

Source : TV9

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *