PATNA : दसवीं के बाद आईटीआई करने वाले विद्यार्थी भी अब सीधे स्नातक में दाखिला ले सकेंगे। राजभवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने राज्य के सभी कुलपतियों को पत्र भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी और इसे लागू करने को कहा है। इसके साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति खत्म हो गयी है। साथ ही कॉलेजों में उनके नामांकन का रास्ता भी साफ हो गया है।
दरअसल, बिहार में 12वीं के साथ ही दसवीं पास विद्यार्थी भी आईटीआई की पढ़ाई करते हैं। 12वीं पास विद्यार्थी तो स्नातक में आसानी से नामांकन ले लिया करते थे, लेकिन दसवीं पास करने के बाद आईटीआई करने वाले छात्र स्नातक में नामांकन नहीं ले पा रहे थे। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उसे यह कहते हुए मानने से इनकार कर देता था कि राजभवन की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं है। आईटीआई संचालकों की ओर से इस बाबत शिक्षा विभाग को वर्ष 2020 में ही ज्ञापन दिया गया था। वर्ष 2021 में शिक्षा विभाग ने राजभवन को इसकी लिखित सूचना दी थी। उसी पत्र के आलोक में राजभवन ने शुक्रवार को चिट्ठी जारी की।
Source : Hindustan