बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव की चोरी हुई सरकारी पिस्तौल को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ लिया है। पिस्तौल के साथ चोरी हुए 25 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हैरानी की बात ये हैं कि यह पिस्तौल विकास वैभव के घर से ही बरामद हुई है। विकास वैभव के होम गार्ड के जवान वीरेंद्र डोम के बेटे सूरज ने पिस्तौल चोरी करके उसे घर के बगीचे में केला के पेड़ के पास रखे पॉलीथिन में रखकर छुपा दिया था।
पुलिस सीसीटीवी कैमरा चेक करके जब कैम्पस खंगाला तो सामान बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं इस मामले में आरोपी सूरज ने कहा कि सीसीटीवी में पकड़े जाने के डर से उसने इसे वहां छुपा दिया था। बाद में दीवार फांद कर आता व पिस्टल ले जाता। वहीं इससे पहले उसने अपने दोस्त सुमित को आपसी विवाद में फंसा दिया था कि उसने पिस्तौल उसके हाथों बेच दी हैं।
गौरतलब हैं कि आइजी विकास वैभव के सरकारी आवास से उनकी सर्विस पिस्टल समेत 25 गोलियां बीते गुरुवार को चोरी हो गयीं थीं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।