भारतमाला फेज-2 के तहत बनने वाले गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम बिहार में जल्द शुरू होने वाला हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इसके लिए पूरी तत्परता से आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बिहार सरकार के निर्देश पर संबंधित जिलों में भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकार का गठन कर लिया गया है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस बाबत कहा हैं कि जल्द ही भारत सरकार एक्सप्रेस-वे के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर सकती हैं।
मालूम हो कि इस एक्सप्रेस-वे का अधिकांश हिस्सा (करीब 416 किलोमीटर) बिहार में पड़ेगा। जिसमें 94 किलोमीटर सड़क मधुबनी जिले में ही होगी। बिहार सरकार फोरलेन के इस एक्सप्रेस-वे के लिए केंद्र के प्रस्ताव पर अपनी सहमति पहले ही दे चुकी है। बिहार के आठ जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले से होकर यह सड़क गुजरेगी।