PATNA : बिहार में आए दिन चोरी की घटना होती रहती हैं। यहां के चोरों के लिए लोहे के पुल, रेल इंजन सब चुराना आसान हो गया हैं। अब सुनने में आ रहा हैं कि पटना के गर्दनीबाग इलाके में मोबाइल टावर चोरी हो गया है। चोर तीन दिन में मोबाइल टावर खोल कर ले गए। ध्यातव्य हैं कि पटना के गर्दनीबाग इलाके में जीटीपीएल कंपनी का टावर लगा हुआ है। कुछ लोग कंपनी के अधिकारी बनकर आए और टावर चुरा कर ले गए।इस घटना को सुनकर पटना भी हैरान है।इसे लेकर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार चोर आकर टावर खोल रहा था तो उन्हे लगा कि टावर के अधिकारी इसे खोल रहे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वो लोग चोर थे। चोरों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही हैं।
लोगों के अनुसार चोरों ने जमीन मालिक ललन सिंह को बेवकूफ बनाया और घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मालिक से कहा कि हमें घाटा हो रहा है। कंपनी बंद होने वाली हैं इसलिए आपको किराया नहीं दे सकते। मालिक को भी लगा कि उनकी जमीन खाली हो जाएगी तो उन्होंने टावर ले जाने दिया। जिसके बाद चोरों ने तीन दिन के अंदर पूरा टावर गैस कटर से काटा और लोहा पिकअप से ढो कर ले गए। इधर टावर कंपनी ने गर्दानीबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी हैं।