एयरटेल ने बिहार की राजधानी पटना में आज 5G प्लस नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोमवार को लॉन्च के बाद इस बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही एयरटेल ने देशभर के 12 शहरों में 5G सेवाओं को शुरू कर दिया है. कंपनी अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में 5G सर्विस लॉन्च करेगी. पुणे में फिलहाल केवल एयरपोर्ट पर ही 5G सेवाएं चल रही हैं.
Airtel 5G services launched in Patna, city to get coverage in phased mannerhttps://t.co/nLWdx9hWEU pic.twitter.com/PpJNLzxizj
— Gadgets 360 (@Gadgets360) November 28, 2022
पटना में ग्राहकों के लिए एयरटेल अब अलग-अलग चरण में 5G प्लस सेवाओं को शुरू करेगी. पटना बिहार का पहला शहर है, जहां 5G सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल कंपनी ने पटना की चुनिंदा जगहों पर 5G सेवा शुरू की है.
एयरटेल ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर भी कंपनी की 5G सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है. पटना एयरपोर्ट देश का पांचवां एयरपोर्ट है, जहां 5G सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्या लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलीपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई अन्य इलाकों में आज सेएयरटेल की 5G सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.
दूसरे शहरों की तर्ज पर पटना में भी 5G सेवाओं के इस्तेमाल के लिए ग्राहकों को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. उनके पास बस 5G सुविधा वाला स्मार्टफोन होना चाहिए, जो एयरटेल के 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) सपोर्ट कर रहा हो. उनके पास 4G सिमकार्ड और डाटा बेनिफिट्स वाला एक्टिव प्रीपेड प्लान होना चाहिए.
एयरटेल के बिहार, झारखंड और ओड़िशा के CEO अनुपम अरोड़ा ने कहा, “पटना में एयरटेल के 5G लॉन्च होने की हमें बड़ी खुशी है. एयरटेल ग्राहकों को अब 4G की मौजूदा स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा स्पीड वाला नेटवर्क मिलेगा. हम पूरे शहर में इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू करने पर काम कर रहे हैं ताकि ग्राहकों कहीं से भी HD वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग समेत सभी काम तेजी से कर सकें.”
Source : CNBC