आज दिनांक 30 नवंबर 2022 को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के दक्षिणी गेट का उद्घाटन एवं पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी डिपार्टमेंट का शुभारंभ बिहार सरकार में स्वास्थ्य सचिव के सेंथिल के द्वारा किया गया।
इस मौके पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि हम स्वास्थ्य व्यवस्था में एक कदम और आगे बढ़े हैं। इतने कम समय में ही होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर ने बिहार में कैंसर के इलाज के साथ रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर में सर्जिकल ओंको, गायनिक ओंको, मेडिकल ओंको, ब्रेस्ट ओंको और हेड एन नेक ओंको की सुविधाएं थी अब यहां पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी की भी सुविधाएं मिलेगी।
डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि अभी बिहार राज्य में पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट की बहुत कमी है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। पहले इस इलाज के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी जाना होता था लेकिन अब इसके इलाज के लिए बिहार सरकार ने पीकू बिल्डिंग में 15 बेड सिर्फ पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज के दिया है। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के चालू हो जाने से बच्चों में होने वाले कैंसर के इलाज और देखरेख में तेजी आएगी।
अभी तक इस संस्थान में 4881 से ज्यादा मरीज रजिस्टर्ड हुए है। 11700 से ज्यादा कीमोथेरेपी साइकल हो चुकी है। इस संस्थान में अभी तक मेजर सर्जरी 519 से ऊपर और माइनर सर्जरी 1480 से ऊपर हो चुकी है। जबकि 42644 से ऊपर मरीजों का इलाज यहां पर चला है।
डॉ रविकांत सिंह के अनुसार कि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले अन्यत्र जगहों पर पलायन करना पड़ता था और इसमें कई ऐसे लोग होते है जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते उनके लिए टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है ताकि सब्सिडी रेट में उनका इलाज सम्भव हो सके। इसके लिए अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजना के लाभ भी प्रदान कराने में मदद करती है।
इस मौके पर बिहार सरकार में स्वास्थ्य सचिव माननीय श्री के. सेंथिल ने यहां काम कर रहे सारे कर्मचारियों को धन्यवाद दिया कि इतने कम संसाधन और समय के वाबजूद इतनी मरीजों को अपनी सेवाएं दी है। यहां का मेडिकल ऑनकोलॉजी विभाग पूरे बिहार और झारखंड से बेहतर है और प्रतिदिन खुद को बेहतर करते जा रही है।