पूर्वी चम्पारण : पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी महत्वाकांक्षा लोगो के सामने रखा। उन्होने कहा की मेरी महत्वाकांक्षा हैं की अपने जीवनकाल में बिहार को विकसित राज्य देखें। और गुजरात, महाराष्ट्र, केरल से लड़के काम करने बिहार में आएं, तब मानेंगे बिहार में असली विकास हुआ हैं।

बिहार को देश के विकसित राज्यों में देखना चाहता हूं : पीके

प्रशांत किशोर ने लोगो को संबोधित करते हुये कहा की बहुत लोग कहते हैं की हम बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उनको बता देते हैं कि आज देश में 6 ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके बनने में हमने कंधा लगाया हैं। हम मुख्यमंत्री बनने नहीं आए हैं, बल्कि मेरा सपना हैं की अपने जीवनकाल में बिहार को देश के सबसे पिछड़े राज्य से देश के सबसे विकसित व समृद्ध राज्य के रूप देखें। हमारा यह सपना है कि अपने जीवनकाल में गुजरात, महाराष्ट्र, केरल से लोग काम करने बिहार में आएं, तब मानेंगे बिहार में असली विकास हुआ हैं।

जात-धर्म से ऊपर उठकर उनको वोट कीजिए : पीके

जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। लालू जी के राज में अपराधी रात में गन लगा कर लुटा करते थे, नीतीश कुमार के राज में अधिकारी कलम लगा कर दिन में ही लूट रहे हैं। आप समझिए यह सुशासन की सरकार आपको बर्बाद कर रही है। आप जात-धर्म से ऊपर उठकर उनको वोट कीजिए जो आपके सुनहरे भविष्य के बारे में सोचे।

शराबबंदी को लेकर नितीश सरकार पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने शराबबंदी पर बोलते हुये कहा की, शराबबंदी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान बिहार के लोगों का हो रहा हैं। इतने पैसे की भरपाई बिहार सरकार आपसे डीज़ल और पेट्रोल से करवा रही हैं। आज पेट्रोल डीज़ल की कीमत उत्तर प्रदेश के मुकाबले 9 से 13 रुपये ज्यादा बिहार सरकार आपसे ले रही हैं। राम नगर में मिले एक हजाम की बातों को सुनाते हुए कहा कि लालू और नीतीश के सरकार में फर्क़ बस इतना हैं की लालू के राज में हजामत अपराधी बनाता था, नीतीश कुमार के राज में हजामत अधिकारी बना रहे हैं।

Genius-Classes

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *