बिहार में जी-20 की बैठक अगले वर्ष 6 और 7 मार्च को होगी। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जी-20 के सदस्य देशों के तकरीबन ढाई सौ विदेशी मेहमान बिहार आयेंगे। वे दो दिनों तक पटना में रहेंगे तथा चार प्रमुख शहरों के पुरातात्विक धरोहरों को देखेंगे व जानेंगे।
बिहार सरकार ने कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयसी को इस कार्यक्रम के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया है। जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर इसी सप्ताह मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें कला संस्कृति विभाग के अलावा पर्यटन समेत अन्य संबंधित विभागों के प्रधान शामिल होंगे। इस बैठक में सबकी जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। प्रेयसी ने बताया कि पटना स्थित बिहार म्यूजियम के अलावा बोधगया, नालंदा और राजगीर के पुरातात्विक स्थ्लों की हम इन्हें सैर करायेंगे ताकि हमारी समृद्ध विरासत से दुनिया भर के लोग परिचित हो सकें। उनके सम्मान में पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उन्हें बिहार के मशहूर व्यंजन भी उन्हें परोसे जायेंगे।