विष्णुपुर आहोक पंचायत की 20 हजार की आबादी को प्रखंड मुख्यालय से सीधे तौर पर जोड़ने को लेकर विष्णुपुर आहोक व कीर्तिटोल आहोक घाट के बीच बूढ़ी गंडक पर नवनिर्मित पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया। पुल के बने हुए अभी करीब दो साल ही हुए थे।
इस पर वाहनों का विधिवत परिचालन भी शुरू नहीं हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों से घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी, कई बार संवेदकों से झड़प भी हुई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और निर्माण चलता रहा।
पुल निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार- रालोजपा नेता
साहेबपुर कमाल के रालोजपा नेता संजय यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से यह पुल टूट कर गिरा है. पुल में दरार आने की शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया. उद्घाटन के पहले ही पुल ढह गया. पुल बनने से दर्जनों गांवों को सुविधा होती. मगर, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
जुलाई में ही यहां का कार्यभार संभाला है। पुल का ध्वस्त होना चिंताजनक है। पटना से वरिष्ठ अभियंताओं की टीम इसकी जांच करने आ रही है। -राहुल रंजन, कार्यपालक अभियंता
Source : Hindustan