दो दिनों की जांच में धार्मिक यात्रा पर बोधगया पहुंचे 11 विदेशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें म्यांमार के तीन, बैंकॉक के पांच और ताइवान के तीन लोग शामिल हैं। सोमवार को सात संक्रमित मिले थे जिनमें ताइवान के तीन, बैंकॉक के दो, म्यांमार के दो हैं। वहीं रविवार को चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें बैंकॉक के तीन और एक म्यांमार के थे। सभी 29 दिसंबर से प्रस्तावित धर्मगुरु दलाई लामा के प्रवचन में शामिल होने पहुंचे थे। सभी संक्रमितों का सैंपल जीनेम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया है।
दलाई लामा का बोधगया में टीचिंग प्रोग्राम 29, 30 और 31 दिसंबर को है। इसमें भाग लेने के लिए कई देशों से करीब 20 हजार श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं। आयोजकों के मुताबिक, 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की उम्मीद है। इससे प्रशासन की चिंता और चुनौती काफी बढ़ गई है। इस बाबत गया के डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि दलाई लामा जी से मिलने वालों की जांच अवश्य कराएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इधर,गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि एयरपोर्ट पर रैंडम जांच की जा रही है। इसी क्रम में ये लोग संक्रमित पाए गए थे।
दो दिनों में कुल 11 संक्रमित मिले हैं। किसी में कोई लक्षण नहीं है। सभी को उनके निवास स्थान पर ही आइसोलेट किया गया है। आगे की जांच के लिए सैंपल पटना भेजे जा रहे हैं। लोग पैनिक न करें। -डॉ. रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया
Source : Hindustan