मुजफ्फरपुर एक जनवरी को अपना 149 वां स्थापना दिवस मनाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार काे बयान जारी कर बताया गया हैं कि एक जनवरी 2023 काे जिले का 149वां स्थापना दिवस समाराेह मनाने की घाेषणा की गई हैं। इसमें कहा गया कि जिला गठन काे 148 वर्ष पूरे हाे चुके। दी स्टेट्समैन के आर्काइव से यह ज्ञात हुआ हैं कि मुजफ्फरपुर जिले की स्थापना एक जनवरी 1875 को हुई थीं। जिला प्रशासन ने 11 जनवरी 1875 काे प्रकाशित तत्कालीन बंगाल सरकार के नाेटिफिकेशन का हवाला देते हुए जिले के गठन काे एक जनवरी 1875 से प्रभावी माना हैं।सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट अशोक भारती ने कोलकाता जाकर इस बात की जानकारी प्राप्त की हैं कि जिले की स्थापना एक जनवरी को हुई।
मालूम हो कि वर्ष 2007 से ही जिले की स्थापना के साक्ष्य ढूंढने की शुरुआत हो चुकी थीं। परंतु यह प्रयास डीएम प्रणव कुमार के कार्यकाल में जाके सफल हुआ हैं।
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिले के स्थापना दिवस की तिथि की लंबे समय खाेज की जा रही थी। दी स्टेट्समैन अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित अधिसूचना के साथ स्टेट्समैन आर्काइव से मिली जानकारी से अब पता चला है कि एक जनवरी 1875 काे मुजफ्फरपुर जिला बना। इसके संबंध में 16 जनवरी 1875 काे गजट का प्रकाशन समाचार पत्र के अंक में किया गया है। इसी के आधार पर एक जनवरी 2023 काे जिले का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
इतने सालों में ऐसा पहली बार होगा कि मुजफ्फरपुर अपनी स्थापना दिवस मनाएगा। इसके लिए डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक हुई,जिसमें 1 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से होगी जो कि सुबह 10.30 बजे डीएम आवास के पास अमृत महोत्सव पार्क से शुरू की जायेगी। यह प्रभात फेरी कंपनीबाग व सरैयागंज आदि प्रमुख मार्ग होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत माता नमन स्थल पहुंचकर संपन्न होगी। वहीं शाम पांच बजे मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।शहर के प्रमुख चौक-चौराहे डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को स्थापना दिवस कार्यक्रम की सारी जानकारी दी जाएगी।