मुजफ्फरपुर: नए साल के अवसर पर प्रधान डाकघर में डिप्टी पोस्टमास्टर शराब पीकर पार्टी करते हुए पकड़े गए। मौके पर पहुंची उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं।ब्रेथ एनालाइजर से भी जांच की गई, जिसमें यह पुष्टि हो गई दोनों ने शराब पी रखी थी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि डिप्टी पोस्टमास्टर दीनानाथ साह और रिटायर्ड डिप्टी पोस्टमास्टर अभय कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं। रविवार को छुट्टी का दिन था लेकिन उसके बाद भी बिना किसी उच्चाधिकारी के आदेश के प्रधान डाकघर को खोला गया था। साथ ही बिना किसी वरीय डाक अधिकारी के आदेश पर प्रधान डाकघर में धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी में शराब पार्टी भी चल रही थी।
उत्पाद अधीक्षक संजय राय के निर्देश पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की और इस दौरान वहां से दोनों को शराब की नशे में गिरफ्तार किया। उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ डाक विभाग के नार्थ जोन के निदेशक शंकर प्रसाद ने प्रधान डाकघर में शराब पार्टी होने की बात से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।