मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी से समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा का पहला पड़ाव वाल्मीकिनगर होगा। 7 फरवरी तक नीतीश कुमार पूरे बिहार में घूमेंगे। राज्य के 38 जिलों में से 18 जिलों में ही समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुल 16 दिनों में 18 जिलों में जाएंगे। समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार राजधानी पटना से बाहर 9 रात गुजारेंगे। पूर्णिया एक ऐसा जिला है, जहां सीएम नीतीश रात्रि विश्राम करेंगे लेकिन भ्रमण नहीं करेंगे। किशनगंज घूमकर पूर्णिया में रात में रुकेंगे और अगले दिन कटिहार घूमते हुए खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे। खगड़िया घूमने के बाद नीतीश कुमार बेगूसराय में बिना कार्यक्रम के पटना लौट जाएंगे।

नीतीश कुमार के इस यात्रा में मुख्य रूप से तीन कार्यक्रम हैं। योजना से संबंधित क्षेत्र में जाएंगे, चिन्हित समूह के साथ बैठक करेंगे और फिर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। मंगलवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। पांच जनवरी को नीतीश कुमार बगहा में कटाव स्थल का निरीक्षण, सामुदायिक भवन का उद्घाटन और दरुआबारी गांव में दलदलिया पोखरा के सौंदर्यीकरण का जायजा लेंगे। बेतिया कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री व अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा करेंगे। पांच जनवरी को समीक्षा के बाद नीतीश कुमार सीतामढ़ी जिले के लिए रवाना हो जाएंगे।

nps-builders

नीतीश कुमार 6 तारीख को शिवहर और सीतामढ़ी में भ्रमण करेंगे और शाम में वापस पटना लौट जाएंगे। 7 तारीख को वैशाली रहेंगे और शाम में फिर वापसी का कार्यक्रम है। 8 तारीख को सिवान में तीनों कार्यक्रम में शामिल होंगे। 9 तारीख को सारण, 11 तारीख को मधुबनी में रहेंगे। 12 जनवरी को दरभंगा में कार्यक्रम कर वापस पटना लौटना है। 12 जनवरी के बाद 17 जनवरी को नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर जायेंगे। इस दिन सुपौल में कार्यकम करेंगे और सहरसा में रात्रि विश्राम करेंगे।

18 जनवरी को सहरसा में कार्यक्रम होगा और अररिया में रात्रि विश्राम करेंगे। 19 तारीख को अररिया में भ्रमण कार्यक्रम और किशनगंज में रात्रि विश्राम। 20 जनवरी को किशनगंज में कार्यक्रम करेंगे और पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेगे। 21 जनवरी को कटिहार का कार्यक्रम है और खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे। 22 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम कर वापस पटना लौट आएंगे। 28 जनवरी को बांका में कार्यक्रम होगा और मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा जिले का कार्यक्रम होगा और फिर वापस पटना लौट जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार 4 तारीख को वाल्मीकि नगर में रात्रि विश्राम करेंगे। 5 तारीख को पश्चिम चंपारण के बेतिया में रहेंगे और रात्रि विश्राम सीतामढ़ी करेंगे। समाधान यात्रा की समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं उस जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा संबंधित विषयों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे। संबंधित विभागों के मंत्री एवं अन्य अधिकारी इन समीक्षा बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़ेंगे।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *