जिले में आठ व नौ जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने मंगलवार को सात समितियों का गठन किया है। सभी समितियों को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी सह कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय सात जनवरी को करेंगे।
जिला प्रशासन ने बताया है कि युवा महोत्सव में कुल छह विधाओं के टॉपर हिस्सा लेने आएंगे। इन विधाओं में लोक गायन व गीत, गायन वादन, नाटक, वक्तृता व चाक्षुस कला के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। छह विधाओं के अपने-अपने जिले के सभी टॉपर हिस्सा लेने वाले हैं। कुल प्रतिभागियों की संख्या करीब दो हजार होगी।
अलग-अलग जगह होगा आवासन व आयोजन डीएम ने तैयारी समिति में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार समेत कई अधिकारियों को शामिल किया है। कहा गया है कि प्रदेश भर से आने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग स्कूलों में ठहराया जाएगा। अधिकारियों को प्रतिभागियों के आवासन के लिए बीबी कॉलेजिएट, जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी आदि में व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, विभिन्न विधाओं के आयोजन के लिए भी अलग-अलग जगह निर्धारित करने को कहा है। डीएम ने सभी समितियों को स्थल का निरीक्षण कर बुधवार को रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। जिन स्थलों पर यह आयोजन होना है, उसमें विवि ऑडिटोरियम व आम्रपाली ऑडिटोरियम को भी शामिल किया गया है। अंतिम निर्णय बुधवार को अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।
Source : Hindustan