मुजफ्फरपुर: पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अवध,असम समेत तीन ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है। बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली कवि गुरु व साबरमती एक्सप्रेस भी शामिल है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के के रंगापानी-न्यू जलपाईगुडी-अम्बारी-फालाकाटा रेल खंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल व न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर होने वाले नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते चलने वाली अवध-असम समेत दो ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है।
लालगढ़ से 04 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा-सिल्लीगुड़ी-अलीपुर द्वार-सामुकतला रोड के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, धूपगुड़ी, न्यू कूचबिहार एवं न्यू अलीपुर द्वार स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी, न्यू माल जंक्शन, अलीपुर द्वार स्टेशनों पर दिया गया है।
वहीं कामाख्या से पांच जनवरी को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा के रास्ते चलेगी। ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इसका अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी स्टेशन पर दिया गया है।
वहीं मध्य प्रदेश के बीना-गुना रेलखंड के पिपरइगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई कार्य के मद्देनजर साबरमती एक्सप्रेस के मार्ग में फेरबदल किया गया है। 06, 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20 जनवरी को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी 19165 अहमदाबाद- दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं 70,09,11,14,16 एवं 18 जनवरी को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलेगी।