बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने संगठित अपराधी गिरोह के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनपर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। डीजीपी भट्टी ने इसे लेकर एक विशेष पत्र जारी किया है। डीजीपी ने अपने जारी किए आदेश में इंटर स्टेट संगठित अपराधी गिरोहों की गतिविधियों पर लगाम लगाने का आदेश जारी किया है।इसके लिए उन्होंने विशेष कार्य बल का गठन किया है। दो भरोसेमंद आईपीएस अधिकारी को इसे लेकर जिम्मेदारी सौंपी गईं हैं।
जारी पत्र के अनुसार नारकोटिक्स,गाड़ी चोरी से संबंधित अपराध व जेल से संबंधित सूचनाओं का सेल भी गठित किया गया है। साथ ही अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की बात की गई है। दो आईपीएस अधिकारी को विशेष कार्य बल का काम देखने को कहा गया है। जिसमें सेंट्रल जोन के एसटीएफ डीआईजी जयंतकांत और एटीएस के एसपी संजय कुमार शामिल हैं। आदेश के मुताबिक ये लोग अपने कार्य के अलावा विशेष कार्य बल के प्रभार भी संभालेंगे। खबर के मुताबिक एडीजी ऑपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े ने विषेश अनुरोध कर दोनों आईपीएस अधिकारियों को नक्सलियों व अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के लिए नियुक्त करने की मांग की थीं।
मालूम हो कि जयंत कांत वर्तमान में बिहार आर्म्ड स्पेशल पुलिस के सेंट्रल डिवीजन के डीआईजी हैं। इससे पहले वो मुजफ्फरपुर के एसएसपी थें। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्हें वहां कई अपराधिक घटनाओं का सफल उद्भेदन भी किया। साथ ही नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अच्छा अनुभव भी है। वहीं आईपीएस संजय कुमार सिंह वर्तमान में एटीएस के एसपी हैं। ऐसे में अब डीजीपी के आदेश के बाद से ये दोनों ही अधिकारी अपने काम के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स का भी अहम हिस्सा होंगे।