राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुजफ्फरपुर नगर निगम सहित 17 नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 13 जनवरी को होगा।
मालूम हो कि सूबे में नगर निकाय चुनाव दिसबंर में दो चरणों में कुल 248 में से 224 पर कराए गए थे।जिसका रिजल्ट 20 दिसंबर और 30 दिसंबर को घोषित किया गया था। नगर विकास एवं आवास विभाग ने संबंधित जिलों के नगरपालिकाओं का राजकीय गजट में निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षदों के नाम प्रकाशित कर दिए हैं। इन सभी का शपथ ग्रहण 13 जनवरी को होगा।
शपथ ग्रहण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।13 जनवरी को सभी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों की बैठक आयोजित की जाएगी और शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
ध्यातव्य है कि दो चरणों में हुए निकाय चुनाव में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में मेयर पद पर महिलाओं ने बाजी मारी थीं। मुजफ्फरपुर के दाेनाें प्रमुख पदाें पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने बाजी मारी। कांटे की टक्कर में निर्मला देवी साहू ने निवर्तमान मेयर राकेश कुमार पिंटू काे हरा कर मेयर पद पर कब्जा किया तो दूसरी तरफ डिप्टी मेयर पद पर डाॅ. मोनालिसा ने शब्बीर अहमद को धूल चटाया।
वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया हैं कि शपथ ग्रहण की सूचना निर्वाचित प्रतिनिधियों को सात दिन पूर्व यानी 11 जनवरी तक देनी अनिवार्य है।